छात्रों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था की कमान

उत्तरकाशी। शनिवार को उ०नि० यातायात वीरेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में बड़कोट की यातायात पुलिस टीम ने गुरु रामराय इंटर कॉलेज के छात्रों को ट्रैफिक कंट्रोल और नियमों के बारे में जानकारी दी।
शनिवार को बड़कोट बाजार में छात्रों ने ट्रैफिक मित्र की भूमिका निभाई और वाहन चालकों को फोन का प्रयोग न करने, सीट बेल्ट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी न करने तथा हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया।
