जिलाधिकारी ने विभागों को एक सप्ताह में कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को जिले में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई और अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में नए और लंबित सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों की प्रगति का आकलन किया गया।
जिलाधिकारी ने ज्ञानशू-साल्ड-ऊपरीकोट मार्ग में देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही ’’कुपड़ा-कुंशला पुल, कुज्जन-तिहार मार्ग, पिलंग, डिडसारी, स्यावा पुल और चढ़ैती-रैथल-नटीण मार्ग सहित अन्य निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को सड़क किनारे झाड़ी कटान, स्लिप हटाने और सड़कों को खड्डामुक्त करने का कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू करने, मेले और जन सुविधाओं के मद्देनज़र कार्यों में तेजी लाने तथा अनुचित देरी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला अर्थ संख्या अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
