नेत्र स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
चमोली। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सैकोट में विश्व दृष्टि दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्वास्थ्य सूचना एवं शिक्षा अधिकारी उदय सिंह रावत ने छात्रों को नेत्र स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए दृष्टि दोष के लक्षण, बचाव और उपचार पर प्रकाश डाला। उन्होंने विटामिन ‘ए’ युक्त आहार जैसे गाजर, पपीता, दूध, अमरूद व हरी सब्जियों के सेवन की सलाह दी। रावत ने नियमित नेत्र जांच, मोबाइल का सीमित उपयोग और समय पर चिकित्सक से परामर्श को आवश्यक बताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भरत सिंह राणा, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।