ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए कृषि ऋण माफी और मुआवजे की मांग

हरिद्वार। मंगलवार को हुई तेज़ बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से जनपद हरिद्वार में गेहूं, सरसों, गन्ना सहित कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के कई गांवों में किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और आर्थिक संकट गहरा गया है।
इस स्थिति से अवगत कराने के लिए हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र स्थलीय निरीक्षण कराया जाए, ताकि फसल क्षति का सही आंकलन हो सके। इसके साथ ही प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा, फसल बीमा राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए और कृषि ऋण पूर्ण रूप से माफ किया जाए। विधायक रावत ने कहा कि सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए राहत कार्य तुरंत शुरू करना चाहिए, ताकि किसान आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सकें। किसानों ने भी राज्य सरकार से शीघ्र राहत और मुआवज़ा देने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!