जागरूकता अभियान चलाकर दिया “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” का संदेश

देहरादून। 36वें सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत ’“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”’ थीम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 140 विक्रम/आटो/सिटी बस चालकों को यातायात नियमों, संकेतों का पालन, निर्धारित गति में वाहन संचालन एवं सड़क पर अनुशासन बनाए रखने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी वीडियो एन्थम दिखाकर सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और उपस्थित लोगों को यातायात जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
रायपुर क्षेत्र के ब्लिंकिट डिलीवरी ऑफिस में 50 से अधिक डिलीवरी ब्वायज को हेलमेट, ओवरस्पीड, रांग साइड वाहन न चलाने तथा संकेतों का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया। सभी उपस्थित वाहन चालकों एवं डिलीवरी ब्वायज ने उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम में सहयोग देने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का भरोसा दिया।
