जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य संसाधनों के युक्तिसंगत उपयोग, 108 और विभागीय एंबुलेंस की उपलब्धता, अल्ट्रासाउंड और मोबाइल एक्स-रे वाहन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित जांच, गर्भवती महिलाओं के लिए नजदीकी अल्ट्रासाउंड सुविधा और संस्थागत प्रसव की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकरणों, ओपीडी प्रगति और टेलीमेडिसिन सेवाओं के अधिकतम उपयोग पर बल दिया। 33.60 लाख रुपए की आवश्यकताओं हेतु स्वीकृति भी दी गई। बैठक में एसीएमओ डॉ. पारुल गोयल, डॉ. विनय त्यागी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
