दिव्यांगता प्रमाण पत्र सत्यापन करने के दिए निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। यूडीआईडी कार्ड व दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के सत्यापन तथा फर्जी दस्तावेजों पर कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव नाज़िश कलीम ने की। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से सत्यापन प्रक्रिया को पारदर्शी व समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही विधिक जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया, ताकि पात्र दिव्यांगजनों तक सही जानकारी और योजनाओं का लाभ पहुंच सके। बैठक में समाज कल्याण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
