सूबे में गठित होंगी 643 नई पैक्स समितियां: डॉ. धन सिंह


देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शासकीय आवास पर सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 643 नई बहुउद्देश्यीय पैक्स समितियों का गठन किया जाएगा, जिनमें से 621 का गठन पूर्ण हो चुका है। शेष समितियों के गठन की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाएगी।
बैठक में सहकारी क्षेत्र में अनाज भंडारण योजना, तीन नई राष्ट्रीय सहकारी समितियों के गठन, एनसीईआरटी गतिविधियों में राज्य की भागीदारी तथा फरवरी में गुजरात में प्रस्तावित सहकारिता सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्मेलन से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं और सहकारिता क्षेत्र को पारदर्शी, सुदृढ़ एवं आत्मनिर्भर बनाया जाए।
सचिव सहकारिता डॉ. इकबाल अहमद ने बताया कि जिला सहकारी बैंकों में 177 रिक्त पदों पर आईबीपीएस के माध्यम से भर्ती की जाएगी तथा 350 प्रोफेशनल सचिवों की नियुक्ति हेतु कैडर नियमावली में संशोधन किया जाएगा। निबंधक सहकारिता डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि हरिद्वार की चार पैक्स में 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों की डीपीआर तैयार हो चुकी है और राज्य के 95 विकासखंडों में नए गोदाम बनाए जाएंगे। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि दो सप्ताह बाद पुनः समीक्षा बैठक कर प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!