चौकीदारों व ग्राम प्रहरियों से लिया सुरक्षा का फीडबैक

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में ग्राम चौकीदारों व प्रहरियों के साथ दो दिवसीय समीक्षा एवं फीडबैक बैठकें आयोजित कीं। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना और पुलिस जनता समन्वय बढ़ाना रहा। बैठकों में अपराध, विवाद, संदिग्ध गतिविधियों और सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की गई तथा सूचनाएं एकत्रित की गईं। ग्राम चौकीदारों को समय पर सूचना देने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन के अनुसार इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी और जनता का विश्वास बढ़ेगा।
