नयार महोत्सव की तैयारियों की सीडीओ ने की समीक्षा

पौड़ी। 26 से 28 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय नयार महोत्सव की तैयारियों को लेकर सीडीओ गिरीश गुणवंत ने विकास भवन में समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ समयबद्ध और सुरक्षित तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग को वायु, भूमि व जल क्रीड़ाओं की मानकों के अनुरूप व्यवस्था, परिवहन विभाग को वाहनों की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस व आपात सेवाएँ सुनिश्चित करने को कहा गया। सीडीओ ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देना है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
