ग्राम पंचायत भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ ग्राम प्रधान ने दिया ज्ञापन
हरिद्वार। ग्राम प्रधान सुद्धोवाला निधि गैरोला ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत, ग्राम समाज व राज्य सरकार की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा खसरा नंबरों में गड़बड़ी कर अवैध प्लाटिंग तक की जा चुकी है। इससे आंगनबाड़ी केंद्र, जन मिलन केंद्र व अन्य पंचायत कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं बची है। ग्राम प्रधान ने मांग की कि खसरों की जांच कर पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए, ताकि सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारु रूप से लागू किया जा सके।
