विकास के नाम पर खेल: बनी ही नहीं सड़क, लगा दिया उद्घाटन बोर्ड

हरिद्वार। जिला पंचायत हरिद्वार में विकास कार्यों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्राम पंचायत अत्मलपुर बौगला में ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ सड़क का निर्माण पूरा होना तो दूर, आधा भी नहीं हुआ, लेकिन मौके पर निर्माण पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।

स्थल पर लगे बोर्ड में दर्शाया गया है कि प्रदीप के घर से गोगामेड़ी तक टाइल्स सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि वास्तविकता यह है कि गोगामेड़ी तक सड़क अधूरी है और काम केवल आंशिक रूप से ही किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई हिस्सों में अभी मिट्टी का रास्ता ही मौजूद है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बोर्ड पर निर्माण कार्य की कुल लागत का कोई उल्लेख नहीं है, जबकि सरकारी कार्यों में यह अनिवार्य होता है। इससे संदेह गहराता है कि कहीं कागजों में ही कार्य पूरा दिखाकर भुगतान तो नहीं करा लिया गया। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब सड़क बनी ही नहीं तो उद्घाटन बोर्ड क्यों लगाया गया। लोगों ने जिला पंचायत और संबंधित विभाग से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस पर क्या जवाब देते हैं और अधूरे निर्माण की सच्चाई कब सामने आती है।
