बैरागी कैंप में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख
हरिद्वार। बैरागी कैंप इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रकाश टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में रखे टेंट, कपड़े, प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामान के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
आग से उठते धुएं के काले गुबार ने आसमान को ढक लिया, जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा गया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया और आसपास की दुकानों व रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमों ने भी मोर्चा संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सुरक्षा के दृष्टिगत आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई घंटों की मशक्कत के बाद भी उस पर पूरी तरह काबू पाना मुश्किल हो रहा था। दमकल कर्मी लगातार आग पर पानी और फोम की बौछार करते रहे। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है।
