हरिद्वार में जमीन विवाद में फायरिंग, दो घायल, एम्स ऋषिकेश रेफर
हरिद्वार। जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। घायलों की पहचान कृष्ण पाल और सचिन चौहान के रूप में हुई है, जो जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई और मामा बताए जा रहे हैं।
घटना कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव की है। जानकारी के अनुसार, एक प्लाटिंग की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह राजस्व विभाग की टीम जमीन की पैमाइश के लिए मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते गंभीर विवाद में बदल गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष की ओर से पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें कृष्ण पाल और सचिन चौहान के हाथ और पैर में गोली लगी। गोलियों की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। फायरिंग का आरोप अतुल चौहान और उसके साथियों पर लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
