भारी हिमपात के बीच केदारनाथ धाम में मुस्तैद सुरक्षा बल

रूद्रप्रयाग। भारी हिमपात और शून्य से नीचे के तापमान के बीच केदारनाथ धाम में सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। उत्तराखण्ड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से बाबा केदार की नगरी पूरी तरह सफेद चादर में ढक चुकी है। वर्तमान में धाम में 3 से 4 फीट तक बर्फ जमी है और तापमान माइनस 16 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है। इन कठिन परिस्थितियों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान मंदिर परिसर व आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं। 26 जनवरी को भारी हिमपात के बीच तिरंगा फहराकर जवानों ने अपने साहस और देशभक्ति का परिचय दिया। कपाट बंद होने के बाद भी मास्टर प्लान के अंतर्गत सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा और निगरानी जारी है। मौसम विभाग के अलर्ट व हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है।
