एसपी उत्तरकाशी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हाैंसला

उत्तरकाशी। खेल महाकुम्भ 2025-26 के तहत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा मनेरा स्टेडियम में सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन हुआ। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बतौर विशेष अतिथि प्रतिभाग कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता बालक-बालिकाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है और खेल मानसिक व शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ अनुशासन भी सिखाता है। 25 जनवरी से 3 फरवरी तक 14 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी और मुर्गा झप्पट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
