सैनी सभा की बैठक में राजनीतिक भागीदारी पर दिखी एकजुटता


हरिद्वार। लक्सर विधानसभा क्षेत्र के रायसी कस्बे में रविवार को महाराजा भागीरथी विशाल सैनी सभा (पंजीकृत) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष ज्ञानचंद सैनी ने की, जबकि संरक्षक जगदीश प्रसाद व जिला अध्यक्ष बाबूराम सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन विस्तार और आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।
जिला अध्यक्ष बाबूराम सैनी ने कहा कि समाज आगामी चुनाव में राजनीतिक भागीदारी को लेकर संगठित होकर सामूहिक मांग रखेगा। उन्होंने एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन की ताकत ही समाज की पहचान है। राजू रायसी ने कहा कि जनसंख्या अधिक होने के बावजूद सैनी समाज को अपेक्षित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है, जिसे बदलने की आवश्यकता है। बैठक में अनेक समाजसेवी व युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे और संगठन को मजबूत करने पर सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!