शंकराचार्य से दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेसियों ने रखा मौन उपवास

विकासनगर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विकासनगर द्वारा गौतम ऋषि आश्रम बावड़ी में धर्म नगरी प्रयागराज में ज्योतिषपीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के विरोध में दो घंटे का मौन उपवास रखा गया। अध्यक्ष अभिनव ठाकुर ने इसे उत्तर प्रदेश सरकार की निंदनीय कार्यवाही बताते हुए कहा कि कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और आंदोलन करेगी। जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि साधु-संतों का अपमान सनातन धर्म की गरिमा के विरुद्ध है। कार्यक्रम में नगर व जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
