वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। थाना सेलाकुई क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
24 जनवरी 2026 को प्रकाश चंद निवासी सेलाकुई ने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और संदिग्धों पर नजर रखी। जांच के दौरान धूलकोट तिराहे के पास से मोहम्मद अरमान और मोहम्मद उमेर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने मजदूरी करने और जल्दी पैसा कमाने के लालच में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।
