सनातन विरोधी शक्तियां पुण्य कार्य में बाधक: साध्वी पूर्णाम्बा

वाराणसी। अचला सप्तमी के अवसर पर जगद्गुरुकुलम् के स्थापना दिवस कार्यक्रम में साध्वी पूर्णाम्बा ने सनातन विरोधी प्रवृत्तियों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने प्रयागराज माघ मेला प्रशासन द्वारा ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती को गंगा स्नान से रोके जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शंकराचार्यों की पालकी यात्रा शास्त्रोक्त परंपरा है, जिसे रोकना सनातन संस्कृति पर आघात है। साध्वी ने गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को उचित बताते हुए कहा कि गुरुकुल से निकले छात्र ही धर्म और परंपरा की रक्षा करेंगे।
