गुलदार की खाल बरामद, चाचा-भतीजे सहित चार वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल। जनपद में वन्यजीव तस्करी और अवैध शिकार पर रोक लगाने के लिए पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में श्रीनगर क्षेत्र में पुलिस एवं अपराध जांच इकाई की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर गुलदार की खाल के साथ चार वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चाचा-भतीजे की जोड़ी भी शामिल है।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि श्रीनगर के एक होटल में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर एवं अपराध जांच इकाई प्रभारी के नेतृत्व में होटल व आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। एक होटल के कमरे से चार व्यक्तियों के कब्जे से गुलदार की खाल बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि गुलदार संरक्षित वन्यजीव है और उसकी खाल रखना या तस्करी करना गंभीर अपराध है। चारों आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पूछताछ में पता चला कि सफरी लाल और बसंतू लाल चाचा-भतीजा हैं, जिन्होंने कुछ माह पूर्व जंगल में गुलदार का शिकार किया था। खाल को बेचने के लिए वे श्रीनगर पहुंचे थे, जहां रोशन लाल और सुरजन लाल से सौदे की बातचीत चल रही थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
