व्हाइट कोट सेरेमनी में स्वास्थ्य मंत्री ने दिया सेवा और संवेदना का संदेश

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस 2025 बैच के नवप्रवेशी छात्रों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी एवं महर्षि चरक शपथ समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि व्हाइट कोट केवल वेशभूषा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, ईमानदारी और मरीज के प्रति संवेदना का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का आह्वान किया।
डॉ. रावत ने हॉस्टल व मैस से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक छात्र को पाँच परिवार गोद लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा से जुड़ने को कहा। उन्होंने कॉलेज में 68 करोड़ रुपये के विकास कार्यों और पीजी सीटों में वृद्धि की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत ने अनुशासन, समर्पण और संवेदनशीलता पर बल दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं।
