वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, मोटर मैकेनिक सहित चार शातिर गिरफ्तार


पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर कोटद्वार क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत मोटर मैकेनिक सहित चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिलें तथा कई कटे हुए पुर्जे भी बरामद किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार के पर्यवेक्षण तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल चौहान के नेतृत्व में तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा क्षेत्र में लगे लगभग ढाई सौ बंद परिपथ दूरदर्शन कैमरों के फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया तथा सुरागरसी-पतारसी व आधुनिक निगरानी तकनीक से अभियुक्तों की गतिविधियों पर नजर रखी गई। समन्वित प्रयासों के फलस्वरूप वंश, मुकुल और सौरभ को बेल रोड कोटद्वार से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने मोटरसाइकिलें अजय नामक मैकेनिक को बेचने की बात स्वीकार की। अजय की दुकान से एक पल्सर तथा अन्य मोटरसाइकिलों के कटे पुर्जे बरामद किए गए। इसके बाद चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!