बेस अस्पताल श्रीनगर में क्रेच शिशु देखभाल केंद्र का हुआ शुभारंभ

श्रीनगर गढ़वाल। बेस अस्पताल श्रीनगर में रविवार को अस्पताल कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में क्रेच (शिशु देखभाल केंद्र) का शुभारंभ माननीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा किया गया। केंद्रीय प्रयोगशाला के ऊपर स्थापित इस केंद्र को कार्यरत डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए उपयोगी बताते हुए मंत्री ने कहा कि इससे कार्यस्थल पर महिलाओं की भागीदारी और अधिक सशक्त होगी।
उन्होंने कहा कि कामकाजी माता-पिता, विशेषकर महिला कर्मचारियों को छोटे बच्चों की देखभाल को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसे यह केंद्र काफी हद तक दूर करेगा। बेस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि क्रेच प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगा, जहां 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की सुरक्षित देखभाल की जाएगी। प्रशिक्षित स्टाफ, खेल-कूद सामग्री व चिकित्सा अधीक्षक की निगरानी में संचालन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
