लोकभवन में आयोजित किया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम


देहरादून। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को लोक भवन में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को मतदाता शपथ भी दिलाई। राज्यपाल ने निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चम्पावत और बागेश्वर के जिलाधिकारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही ईआरओ रुड़की, खटीमा और चकराता को प्री-एसआईआर के दौरान उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने स्टेट आईकॉन पद्मश्री बसंती बिष्ट, ओलपिंयन मनीष रावत एवं नुंग्शी मलिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देहरादून जनपद के 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता पत्र देकर राज्यपाल ने सम्मानित किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति सजग, जागरूक और सक्रिय नागरिक होते हैं। भारतीय संविधान ने प्रत्येक नागरिक को मताधिकार देकर लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है। राज्यपाल ने सभी से आह्वाहन किया कि प्रत्येक निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि जब हर नागरिक मतदान करता है, तब भारत का लोकतंत्र और अधिक मजबूत बनता है।
राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष की थीम ”मेरा भारत-मेरा वोट” यह संदेश देती है कि प्रत्येक वोट देश के भविष्य को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब कोई नागरिक मतदान करता है, तो वह केवल अपने लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए निर्णय करता है। उन्होंने यह भी कहा लोकतंत्र की मजबूती नीतियों या संस्थाओं से नहीं, बल्कि नागरिकों की जागरूक भागीदारी से सुनिश्चित होती है।


मुख्य सचिव ने मतदान की भूमिका को बताया अहम

इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अपने सम्बोधन में मतदान की भूमिका को अहम बताया। सचिव निर्वाचन दिलीप जावलकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि सजग मतदाता से समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होता है। कार्यक्रम के अंत में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने माननीय राज्यपाल का आभार प्रकट करते हुए अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, सीडीओ देहरादून अभिनव शाह, सीडीओ चम्पावत जीएस खाती, एडीएम चम्पावत मुक्ता मिश्र उपस्थित रहे।

इन्हें किया गया स्टेट अवार्ड सम्मानित

प्रतीक जैन, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, प्रशांत आर्य, जिलाधिकारी उत्तरकाशी, मनीष कुमार, जिलाधिकारी चम्पावत, आकांक्षा कोंडे, जिलाधिकारी बागेश्वर, दीपक रामचंद्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की, तुषार सैनी, उप जिलाधिकारी खटीमा, प्रेम लाल, उपजिलाधिकारी चकराता।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली संडे ऑन साइकिल रैली

पौड़ी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी गढ़वाल में मतदाता जागरूकता बढ़ाने हेतु निर्वाचन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कंडोलिया पार्क परिसर से “संडे ऑन साइकिल” रैली का आयोजन किया गया। रैली को मेरा युवा भारत के अधिकारी शैलेश भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं व नागरिकों ने साइकिलिंग करते हुए मतदान के प्रति जागरूकता संदेश दिए। शैलेश भट्ट व सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह ने मतदान को नागरिक कर्तव्य बताया। अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!