वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा, दो वाहन चोर गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में हुई बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।
मंगलवार को गौरव चौहान निवासी अरविंद मार्ग, डालनवाला ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल यूके-07डीएफ-4194 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में तत्काल धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कॉन्वेंट रोड स्थित मजार के पास से यश उर्फ कुची (19 वर्ष) और यथार्थ कुमार उर्फ बिट्टू (20 वर्ष), दोनों निवासी रायपुर, देहरादून को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों नशे के आदी हैं और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वे मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी करनपुर उपनिरीक्षक रवि प्रसाद कवि सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
