जूट यूनिट बनी आत्मनिर्भरता की मिसाल, सारी गांव की महिलाएं संवार रहीं भविष्य


रूद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चल रही योजनाओं का असर अब दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ विकासखंड अंतर्गत सारी गांव में देवरियाताल ग्राम संगठन की जीवन ज्योति सीएलएफ द्वारा संचालित जूट यूनिट महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मसम्मान का मजबूत आधार बन रही है।
यूनिट में अत्याधुनिक मशीनों से स्कूल बैग, कैरी बैग, जूट पर्स सहित अन्य उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी बाजार में अच्छी मांग है। वर्तमान में 10 महिलाएं यहां नियमित रूप से कार्य कर रही हैं और सम्मानजनक आय अर्जित कर रही हैं। महिला सदस्य प्रेमा देवी और पूजा नेगी बताती हैं कि पहले वे केवल घरेलू कार्यों तक सीमित थीं, लेकिन अब स्वरोजगार से जुड़कर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
खंड विकास अधिकारी अनुष्का ने बताया कि यह यूनिट एनआरएलएम और ग्रामोत्थान मिशन के सहयोग से स्थापित की गई है और भविष्य में इसे और विस्तार देने की योजना है, ताकि अधिक महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!