श्रीनगर में हॉर्न फ्री और नो ओवरटेकिंग जोन की पहल, शहर होगा शोर-मुक्त और सुरक्षित

श्रीनगर। श्रीनगर गढ़वाल में नगर निगम सभागार में आयोजित संयुक्त बैठक में शहर को हॉर्न फ्री और नो ओवरटेकिंग जोन घोषित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम, प्रशासन, परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और यातायात अव्यवस्था पर चिंता जताई। अनावश्यक प्रेशर हॉर्न से नागरिकों, विद्यार्थियों, मरीजों और वरिष्ठ नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए इस पहल को जरूरी बताया गया।
नगर निगम की महापौर आरती भंडारी ने अभियान की शुरुआत स्वयं उदाहरण बनकर की और अपनी सरकारी गाड़ी में हॉर्न का प्रयोग बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड की आगामी बैठक में श्रीनगर को हॉर्न फ्री जोन घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंगल सिंह ने बताया कि प्रस्ताव पारित होने के बाद नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा तथा उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई होगी। प्रारंभिक चरण में शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और संवेदनशील क्षेत्रों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
नगर निगम का उद्देश्य शहर को शांत, सुरक्षित और अनुशासित बनाना है। इस पहल से ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। बैठक में उपजिलाधिकारी नुपुर वर्मा सहित कई अधिकारी व पार्षद उपस्थित रहे।
