मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की शानदार उपलब्धि

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की चिकित्सकों ने ऑल इंडिया ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी कॉन्फ्रेंस 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया। डॉ. पूजा (पीजी जूनियर-2) ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति पुरस्कार जीता, जबकि डॉ. शिवानी (जूनियर रेज़िडेंट) ने ई-पोस्टर श्रेणी में द्वितीय स्थान हासिल किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने दोनों चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक व शोध क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर दर्शाती है। कॉलेज प्रशासन, संकाय सदस्यों व छात्रों ने भी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।
