प्रधानमंत्री आवास योजना से बदली ग्रामीण तस्वीर, 4594 परिवारों को मिला पक्का घर

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने हजारों परिवारों के जीवन को नई दिशा दी है। वर्ष 2016 से 2024 तक 4594 पात्र परिवारों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक पक्का आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। वहीं आवास प्लस सर्वे-2024 के अंतर्गत सभी विकासखंडों में 12379 नए आवासों के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है।
योजना के तहत लाभार्थियों को 1.30 लाख रुपये की सहायता राशि तीन किश्तों में सीधे खाते में दी जाती है। इसके साथ 95 दिन की मजदूरी तथा राज्य सरकार द्वारा 6 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जा रही है। प्रत्येक आवास में एक कमरा, किचन और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की गई है। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि यह योजना केवल मकान नहीं, बल्कि गरीब परिवारों को स्थायित्व और आत्मसम्मान देने की पहल है। योजना से ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव साफ दिखाई दे रहा है।
