पौड़ी पुलिस की सतर्कता से नौकरी की तलाश में भटके चार नाबालिग सुरक्षित बरामद


श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी जनपद में पुलिस की सतर्कता और मानवीय पहल से नौकरी की तलाश में भटके चार नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। यह कार्रवाई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ऑपरेशन स्माइल) कोटद्वार और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
दुगड्डा क्षेत्र में चेकिंग व भौतिक सत्यापन के दौरान चौकी के पास पुल से दो बालिकाएं व दो बालक संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में उन्होंने स्वयं को रोहिणी, दिल्ली का निवासी बताया। सभी को चौकी लाकर परिजनों से संपर्क किया गया, जहां दिल्ली में गुमशुदगी दर्ज होने की पुष्टि हुई। चारों को बाल कल्याण समिति कोटद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर सुरक्षा व्यवस्था की गई। रविवार को परिजनों के पहुंचने पर काउंसलिंग के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर बच्चों को सकुशल सुपुर्द किया गया। कार्रवाई में महिला उप निरीक्षक सुमनलता, कांस्टेबल शूरवीर व महिला कांस्टेबल विद्या मेहता शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!