स्वास्थ्य शिविर का 200 से अधिक ग्रामीणों ने उठाया लाभ

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल द्वारा कूष्माण्डा देवी मंदिर समिति के सहयोग से रुद्रप्रयाग जिले के कुमड़ी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम कुमड़ी व आसपास के क्षेत्रों के 200 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शिविर में सामान्य चिकित्सा, नेत्र, अस्थि, त्वचा एवं मानसिक रोगों की जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में ऐसे शिविर आगे भी जारी रहेंगे। ग्रामीणों ने राज्य सरकार, चिकित्सकों एवं आयोजन समिति का आभार जताया।
