यूसीसी दिवस की तैयारियां समय पर पूरी करने के दिए निर्देश

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल में 27 जनवरी को मनाए जाने वाले यूसीसी दिवस को लेकर एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी विभागों को आयोजन की तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। संस्कृति विभाग को स्वागत गीत व सांस्कृतिक दलों की व्यवस्था करने को कहा गया। कार्यक्रम में सर्वाधिक पंजीकरण करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा तथा यूसीसी पर आधारित लघु फिल्म व फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। गणमान्य अतिथियों को समय पर निमंत्रण भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
