बूंगा आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया बालिका जन्मोत्सव

उत्तरकाशी। पाबौ विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र बूंगा में ग्राम प्रधान मोनिका देवी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रकांता काला व सुपरवाइजर पुष्पा ने बालिका जन्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में सकारात्मक सोच का संदेश दिया। ग्राम क्षेत्र में जन्मी बेबी वैष्णवी, आराध्या व यामिनी को उपहार भेंट किए गए। महिला मंगल दल ने बधाई गीत गाकर खुशी साझा की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व महिलाएं उपस्थित रहीं।
