45 दिन के जन अभियान में अब तक लाभान्वित हुए 2.72 लाख लोग

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी में शनिवार को आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। शिविर में 47 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 32 का मौके पर निस्तारण किया गया।
मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रदेशभर में 45 दिन का अभियान चल रहा है, जिससे अब तक 2.72 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 1.65 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और किसानों को कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। अनुपस्थित रहने पर पेयजल निगम के ईई का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। शिविर में स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए गए और 45 प्रमाण पत्र जारी हुए। ग्रामीणों ने कई सड़क मार्गों के सुधारीकरण की मांग रखी, जिन पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

लाभार्थियों को मिला जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ
देहरादून। कांडाखाल में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 469 ग्रामीणों ने सहभागिता की, जबकि 203 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया गया। शिविर में 55 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। अध्यक्षता एसडीओ अनामिका सिंह ने की। 23 विभागों ने स्टॉल लगाकर प्रमाण पत्र, पेंशन, स्वास्थ्य जांच, पशुपालन व अन्य सेवाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
शिविर में 14 शिकायतें हुई दर्ज
न्याय पंचायत नगर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 482 ग्रामीणों ने सहभागिता की, जबकि 159 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला। 14 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर की अध्यक्षता डीएफओ पवन सिंह नेगी ने की। इस दौरान एक महिला की गोद भराई संस्कार भी सम्पन्न कराया गया।
