बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर मिशन— 2027 को फतह करने का लिया संकल्प
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / जोगेंद्र मावी,
हरिद्वार। बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर रुड़की में हुए भव्य समारोह में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों और सिद्धांतों को याद किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहित आनंद ने कहा कि उत्तराखंड में 2027 की सरकार बहुजन समाज पार्टी के सहयोग के बिना नहीं बन सकेंगी। उन्होंने कहा कि कम से कम प्रदेश में 10 विधायक जीतकर आएंगे।
बृहस्पतिवार को हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के शेरपुर ग्राम में बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर भव्य सभा का आयोजन किया गया। सभी को बड़ी स्क्रीन लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा दिए गए संदेश का लाइव प्रसारण कराया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहित आनंद ने मिशन— 2027 को फतह करने को आह्वान किया।
प्रदेश प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय का संदेश देने का काम किया। पूर्व प्रदेश प्रभारी मदनलाल, जिलाध्यक्ष आरके सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज देश में संविधान को मिटाने का काम किया जा रहा है। हर प्रदेश में दलितों के साथ पिछड़ों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसका जवाब सभी एकजुट होकर 2027 में देंगे।

लक्सर विधायक शहजाद अली ने कहा कि हरिद्वार निवासियों ने अन्य प्रदेश के विधायकों के साथ पहाड़ के तीन सांसद और एक विधायक भी जीताने का काम किया। पहाड़ के सांसद और विधायक हरिद्वार की जनता को अपना नहीं मानते। केवल जन प्रतिनिधि बनकर मैदानियों का प्रयोग करते है। इसलिए अबकी बार हरिद्वार की जनता को जागरूक होकर भाजपा और कांग्रेस को हरिद्वार से उखाड़ने का संकल्प लेना होगा।
प्रदेश महासचिव राजदीप मैनवाल, आदेश कुमार, प्रदीप चौधरी, संजय खटीक, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पाल, कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र, लक्सर चेयरमैन संजीव कुमार नीटू, कलियर चेयरमैन सलीम प्रधान ने बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर सभी को शुभकामनाए देते हुए पार्टी की नीतियों के अनुसार काम करने को कहा।
इस मौके पर रविंद्र गौतम, मदनपाल सिंह, प्रदीप सैनी, वीरेंद्र प्रधान, जिला पंचायत सदस्य जयंत चौहान, आजाद वीर, राव अखलाख, डॉ मनीराम, कुलदीप सैनी, प्रदीप सैनी, मेहरबान जिलानी, अरुण कुमार, विकेश कुमार, विनय वालिया, रविंद्र सहगल, जावेद खत्री, एडवोकेट विनोद कुमार, तेलूराम, योगेश प्रमुख, संसार सिंह, सचिन कुमार, अनूप सिंह, बृजेश कुमार आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!