महिला की जान बचाने वाले दो बहादुर बच्चों को किया सम्मानित

देहरादून। डालनवाला क्षेत्र में मोहिनी रोड स्थित हरी स्टोर के पास 21 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे जल रहे दीये से एक महिला की जैकेट में आग लग गई। पास से गुजर रहे प्रणवत सिंह (15 वर्ष) और दिवजोत सिंह (10 वर्ष) ने साहस और बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए आग बुझाकर महिला की जान बचाई। इस घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में दोनों बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी लोगों की सहायता के लिए आगे आने हेतु प्रेरित किया।
