श्रीराम और रावण के युद्ध की कथा का किया वर्णन
हरिद्वार। सनातन ज्ञानपीठ शिव मंदिर, सेक्टर 1, रानीपुर प्रांगण में 57वीं श्री राम जानकी कथा के दसवे दिवस का आयोजन हुआ। कथा में परम पूज्य आचार्य महंत प्रदीप गोस्वामी महाराज जी ने श्री राम और रावण के युद्ध का वर्णन किया। रावण के इनकार और युद्ध की अनिवार्यता, वानर सेना की वीरता, कुंभकर्ण व मेघनाद का वध, संजीवनी बूटी से लक्ष्मण का जीवन बचना और अंततः रावण वध व सीता माता की मुक्ति का विवरण किया गया। कथा व्यास ने रामायण का मूल सार प्रस्तुत करते हुए धर्म की जीत, सत्य, त्याग और मर्यादा का संदेश दिया। इस अवसर पर मंदिर सचिव ब्रिजेश कुमार शर्मा, मुख्य यजमान जे.पी. अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल सहित अनेक समाजजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
