स्वच्छ हरिद्वार अभियान: वाहनों में गार्बेज बैग रखना अनिवार्य
हरिद्वार। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नेहा झा ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों में ’’गार्बेज बैग रखना अनिवार्य’’ किया गया है। वाहन संचालन के दौरान कचरा सड़क, सार्वजनिक स्थल या खुले स्थानों पर फेंकना पूर्णतः प्रतिबंधित है। निर्देशों का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशासन नियमित जांच एवं निगरानी करेगा। सभी वाहन चालकों से अपेक्षा की जाती है कि वे स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ हरिद्वार के निर्माण में सक्रिय सहयोग दें।
