श्री प्रेमनगर आश्रम द्वारा किया गया कम्बल व वस्त्र वितरण

हरिद्वार। आध्यात्मिक एवं समाजसेवी संस्था श्री प्रेमनगर आश्रम ने सतपाल महाराज की प्रेरणा से जिला कारागार रोशनाबाद में कैदियों के लिए कम्बल और बालकुंज सलेमपुर, हरिद्वार के जरूरतमंद बच्चों के लिए वस्त्र वितरित किए। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस सामाजिक सेवा कार्य में सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सिमरनजीत कौर और मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। जेल अधीक्षक मनोज आर्गा, शासकीय अधिवक्ता विजयपाल सिंह और श्री प्रेमनगर आश्रम के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। संस्था समय-समय पर राशन, स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर जैसे समाज सेवा कार्य करती रहती है।
