बैठक में डीएम ने दिए चंडी व मनसा देवी क्षेत्र पर विशेष निगरानी के निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में जिला वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चंडी देवी एवं मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाओं पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को मंदिर समितियों को फायर सेफ्टी प्रशिक्षण देने तथा फायर जैकेट व अग्निशमन उपकरणों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि किसी भी घटना पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके। अग्निशमन विभाग को मंदिर मार्गों पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस के साथ मॉक ड्रिल कराने तथा आपदा प्रबंधन अधिकारी को आपदा मित्रों के प्रशिक्षण व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में फायर ड्रिल, सड़कों किनारे सूखे पत्तों की सफाई और वन क्षेत्रों में नियमित गश्त की जा रही है। ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है और लक्ष्य वनाग्नि की घटनाओं को शून्य तक सीमित करना है। बैठक में सीडीओ ललित नारायण मिश्रा, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीईओ आशुतोष भंडारी, एआरटीओ नेहा झा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
