“अग्नि परीक्षा” का विश्व पुस्तक मेला में हुआ विमोचन
हरिद्वार। देशभर में तेजाब हमलों के पीड़ितों के संघर्ष और वेदना पर आधारित पुस्तक अग्नि परीक्षा का विमोचन विश्व पुस्तक मेला, भारत मंडपम (प्रगति मैदान, नई दिल्ली) में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध प्रकाशक क्लेवर फॉक्स ने किया। पुस्तक के लेखक वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव हैं, जो जिला एवं सत्र न्यायालय हरिद्वार में विधि व्यवसाय करते हैं। यह उनकी पांचवीं पुस्तक है, जिसमें एसिड अटैक पीड़ितों की कहानियों के साथ न्यायिक प्रक्रिया का सरल भाषा में वर्णन किया गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने उनके सामाजिक सरोकारों की सराहना की। पुस्तक विधि छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नीति निर्माताओं के लिए उपयोगी बताई गई।
