पैरोल जंप कर 5 वर्षों से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। दून पुलिस ने पैरोल जंप कर पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त प्रवेश खंडूरी को बल्लूपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त वर्ष 2020 में धोखाधड़ी के मामले में जेल गया था और कोविड के दौरान 90 दिन की पैरोल पर रिहा हुआ था, लेकिन निर्धारित अवधि के बाद न तो न्यायालय में आत्मसमर्पण किया और न ही जमानत कराई। इस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर सक्रिय की गई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गजेंद्र रावत, कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी व संदीप छाबड़ी शामिल रहे।
