पुलिस ने तीन बच्चों को किया सकुशल बरामद

देहरादून। कैंट क्षेत्र से लापता तीन नाबालिग बच्चों को दून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बागपत (उ.प्र.) से सकुशल बरामद कर लिया। 8 जनवरी को घर से खेलने के बहाने निकले 17, 16 व 13 वर्षीय बच्चे वापस नहीं लौटे थे, जिस पर कोतवाली कैंट में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीमों ने सीसीटीवी व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाश करते हुए बच्चों के हरिद्वार होते हुए दिल्ली की ओर जाने की जानकारी जुटाई। गलत बस में बैठने से वे बागपत पहुंच गए थे। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया, जिन्होंने दून पुलिस की तत्परता की सराहना की।
