छोटे समाचार पत्रों के संरक्षण व हितों की रक्षा को संकल्पबद्ध है एबीएसपीए

हरिद्वार। अखिल भारतीय समाचारपत्र एसोसिएशन उत्तराखंड इकाई की कार्यकारिणी बैठक होटल जगत इन में प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पत्रकार कल्याण कोष व सम्मान पेंशन योजना के लिए आभार जताया गया। शर्मा ने कहा कि संगठन छोटे व मझौले समाचारपत्रों के संरक्षण और अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है, क्योंकि नए नियमों व ऑनलाइन प्रक्रियाओं से प्रकाशकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में जिला इकाइयों के विस्तार, सदस्यता अभियान तथा आगामी प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
