जिलाधिकारी ने लिया न्याय, राजस्व और जनसुविधाओं का जायज़ा

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने थलीसैंण तहसील का निरीक्षण कर न्यायिक प्रक्रिया, राजस्व कार्यों और जनसुविधाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, सप्ताह में दो दिन नियमित कोर्ट संचालन तथा जिला सरकारी अधिवक्ता की अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए। रिकॉर्ड रूम, भू-अभिलेख कक्ष, नज़ारत, रजिस्ट्रार कानूनगो व संग्रह अनुभाग का निरीक्षण कर अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव और बकाया वसूली पर जोर दिया। ई-डिस्ट्रिक्ट अनुभाग की भी समीक्षा की गई। पर्यावरण मित्रों के वेतन भुगतान हेतु 31 जनवरी तक राशि जारी करने के निर्देश दिए गए। पटवारियों व कानूनगो के साथ बैठक में चौकियों के निर्माण, ग्राम पंचायत भ्रमण रोस्टर, सूचना बोर्ड लगाने, प्रमाणपत्र प्रकरणों में सुधार का अवसर देने तथा आपदा क्षति रिकॉर्ड संधारण के निर्देश दिए गए। जनसमर्पण पोर्टल की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई पर भी जोर दिया गया।
