जिलाधिकारी ने समस्याओं के समयबद्ध समाधान का दिलाया भरोसा

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। दूरस्थ क्षेत्रों के भ्रमण के तीसरे दिन जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया विकासखंड थलीसैंण के राजकीय इंटर कॉलेज गंगाऊं में आयोजित न्याय पंचायत पित्रसैंण बहुउद्देश्यीय शिविर में पहुँचीं। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचाने के निर्देश दिए तथा बालिका जन्मोत्सव व अन्नप्राशन कार्यक्रम में सहभागिता की। शिविर में सड़कों, पेयजल, स्वास्थ्य, नेटवर्क और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर समयबद्ध समाधान का भरोसा दिलाया गया। 23 विभागों के स्टॉल लगे और 205 लोगों को मौके पर लाभ दिया गया। कुल 610 लोग उपस्थित रहे।
शिकायत मिलते ही अस्पताल पहुंचीं जिलाधिकारी
पौड़ी। बीरोंखाल न्याय पंचायत नौगांव में आयोजित जनदृजन की सरकार, जनदृजन के द्वार शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं की शिकायत मिलते ही जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड, ओपीडी, दवा भंडार, डिलीवरी कक्ष, ऑक्सीजन सप्लाई व एक्स-रे यूनिट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। बिजली बाधित होने पर जनरेटर से आपूर्ति, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता, अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने और एक्स-रे मशीन शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने की तहसील कार्यप्रणाली की समीक्षा
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। बीरोंखाल भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बेदीखाल पंपिंग पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर पंपिंग हाउस, मोटर क्षमता, प्रेशर, डिस्चार्ज, पाइपलाइन नेटवर्क व जल गुणवत्ता व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने योजना की टेस्टिंग 31 जनवरी तक पूर्ण करने व नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए, जिससे 37 गांवों को निर्बाध पेयजल मिल सके। इसके बाद तहसील स्यूंसी पहुंचकर उन्होंने राजस्व कार्यों, आपदा क्षति आकलन, प्रमाण पत्र निस्तारण, ई-ऑफिस, पटवारी चौकियों व गांव भ्रमण व्यवस्था की समीक्षा की तथा अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहकर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
