नशे में वाहन चलाने वाला चालक गिरफ्तार, दूसरे चालक का पुलिस ने किया सम्मान
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
चमोली। थाना थराली क्षेत्र के कोटदीप-डूंगरी मोटर मार्ग पर सवारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चला रहे चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करने वाले एक अन्य वाहन चालक को थराली पुलिस ने सम्मानित किया है।
18 अक्तूबर 2025 को थाना थराली को सूचना मिली कि एक सवारी वाहन खाई में गिर गया है। थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वाहन संख्या यूके-11-टीए-1180 (टाटा सूमो) सड़क से लगभग 25-30 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त मिला। वाहन में 10 यात्री सवार थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी थराली भेजा गया। जांच में सामने आया कि वाहन चालक सैन सिंह (33 वर्ष), पुत्र हरक सिंह, निवासी ग्राम बूँगा थाना थराली शराब के नशे में वाहन चला रहा था। मेडिकल परीक्षण में नशे की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया। उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
घटना के दौरान राकेश सिंह (41 वर्ष), पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम बूँगा ने मानवीयता का परिचय देते हुए अपने वाहन संख्या यूके-11-टीए-2013 से घायलों को अस्पताल पहुँचाया। उनकी तत्परता और जिम्मेदार व्यवहार पर थराली पुलिस ने उन्हें सच्चा मददगार घोषित कर सम्मानित किया।
18 अक्तूबर 2025 को थाना थराली को सूचना मिली कि एक सवारी वाहन खाई में गिर गया है। थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वाहन संख्या यूके-11-टीए-1180 (टाटा सूमो) सड़क से लगभग 25-30 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त मिला। वाहन में 10 यात्री सवार थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी थराली भेजा गया। जांच में सामने आया कि वाहन चालक सैन सिंह (33 वर्ष), पुत्र हरक सिंह, निवासी ग्राम बूँगा थाना थराली शराब के नशे में वाहन चला रहा था। मेडिकल परीक्षण में नशे की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया। उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
घटना के दौरान राकेश सिंह (41 वर्ष), पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम बूँगा ने मानवीयता का परिचय देते हुए अपने वाहन संख्या यूके-11-टीए-2013 से घायलों को अस्पताल पहुँचाया। उनकी तत्परता और जिम्मेदार व्यवहार पर थराली पुलिस ने उन्हें सच्चा मददगार घोषित कर सम्मानित किया।
