हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया आदेश, प्रति पुलिस प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग को प्रेषित
हरिद्वार। मौसम में घना कोहरा और शीतलहर चलने की संभावना के चलते हुए बच्चों के आवागमन और स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका के चलते हुए एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। हरिद्वार जनपद के सभी स्कूलों में यह आदेश 15 जनवरी को लागू रहेगा।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है। आदेश की प्रति पुलिस प्रशासन के साथ सीडीओ, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी प्रेषित की गई है। अवकाश शासकीय, अशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों कक्षा एक से 12 तक, आंगनबाडी केंद्रों में 15 जनवरी को अवकाश रहेगा। आदेश का पालन सभी को करना है।
