जिला गंगा समिति की मासिक बैठक में कूड़ा एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर दिए निर्देश

पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की मासिक बैठक विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। फूलचट्टी सेवा आश्रम क्षेत्र की शिकायतों पर स्नान घाटों व आसपास चेतावनी बोर्ड लगाने और चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। श्रीनगर में एसटीपी हेतु भूमि उपलब्ध होने, स्वर्गाश्रम में जनवरी अंत व नीलकंठ में मार्च तक केएलडी शुरू होने की जानकारी दी गई। पौड़ी व कोटद्वार में भी अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों को गति देने तथा कूड़ा उठान, पृथक्करण और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
